गिरडीह, जून 2 -- गिरिडीह। कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त समाज निर्माण में किशोरियों की भूमिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को जागो फाउंडेशन गिरिडीह व रिबिल्ड इंडिया मुंबई के आर्थिक सहयोग से आयोजित की गई। कार्यशाला में गिरिडीह प्रखंड के जीतपुर, अलगुंदा एवं सेनादोनी पंचायत के लगभग 10 गांव के 50 किशोरियों ने भाग लिया। कार्यशाला में जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने कहा कि जागो फाउंडेशन निरंतर किशोरियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास के लिए कार्य कर रही है। जिसका परिणाम है कि आज किशोरियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ी हैं। वे नियमित स्कूल आ रही हैं और उच्च शिक्षा में जा रही हैं। हर गांव में किशोरी समूह के प्रयास से आज बाल विवाह में कमी आई है। लोग अपने बच्चों से बाल मजदूरी नहीं करा रहे हैं। लोग सरकारी योजनाओं को लेकर का जागरूक हुए है...