एटा, अक्टूबर 15 -- आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम के दो ब्लॉकों अवागढ़ एवं जैथरा को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया है। नीति आयोग की ओर से डीएम प्रेमरंजन सिंह को पुरस्कृत किया है। नीति आयोग की ओर से ब्लॉक अवागढ़ को मध्यम तीव्र कुपोषण (मैम) एवं गंभीर तीव्र कुपोषण (सैम) बच्चों के पोषण पुनर्वास के माध्यम से बेहतर परिणाम आए है। ब्लॉक जैथरा को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने, रोगियों की पहचान, उपचार और स्वास्थ्य सुधार में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया हैं। नीति आयोग की ओर से इन दोनों ब्लॉकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की गई है। इस सम्मान से जनपद का गौरव बढ़ा है। आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम के लक्ष्यों की दिशा में प्रभावी रूप से कार्य करें। उल्लेखनीय है कि नी...