सिमडेगा, सितम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। इंडिया रूरल अपलिफ्टमेंट इनीशिएटिव के तहत छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था द्वारा मेरोमडेगा एवं टुकुपानी पंचायत के 150 परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया। ताकि बच्चों को उचित पोषण मिल सके और कुपोषण की समस्या से निपटा जा सके। मौके पर संस्था की सचिव प्रियंका सिन्हा ने कुपोषण मुक्त भारत अभियान को लेकर कई जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल कुपोषित बच्चों को सहायता मिली, बल्कि समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। संस्था का उद्देश्य आने वाले समय में इस प्रकार की गतिविधियों को और भी विस्तृत रूप में जारी रखना है। मौके पर जिला समन्वयक रोहित कुमार, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हेमंत राम, शकुंतला सिंह, शांति देवी, मुन्नी कुमारी, राखी देवी, रिंकी देवी, निरोध, रुक्मिणी देवी, स्क्लोस्टिका, अशोक, ...