बिजनौर, जुलाई 4 -- पालिका के भीमराव अम्बेडकर सभागार में पालिका क्षेत्रान्तर्गत पाए गए कुपोषित (सेम / मेम) बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष इन्दिरा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. नवनीत गर्ग द्वारा सेम/मेम बच्चों कुपोषण से मुक्त कराने हेतु जानकारी उपलब्ध करायी गई। कार्य करने के तरीके व समय-समय पर कौन-कौन से दवाईयां / अहार आदि दिये जाने चाहिए अवगत कराया गया। बैठक में निर्णय लिया कि नगर पालिका परिषद्, बिजनौर द्वारा कुपोषित बच्चों को पोषण आहार किट उपलब्ध कराइ्र जाण्गी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...