पूर्णिया, सितम्बर 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में शनिवार को आयोजित पोषण माह कार्यक्रम सिर्फ आहार और पोषण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को आत्मनिर्भरता का नया रास्ता भी दिखाया गया। कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ परिसर में पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसार कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जलालगढ़ प्रखंड की करीब 30 आंगनबाड़ी सेविकाएं और अन्य ग्रामीण शामिल हुए। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. के. एम. सिंह ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सिर्फ बच्चों और महिलाओं तक पोषण पहुंचाने का माध्यम नहीं है, बल्कि ये सेविकाएं गांव में स्वास्थ्य और जागरूकता की अग्रदूत हैं। उन्होंने सेविकाओं को प्रेरित किया कि वे कुपोषण दूर करने के लिए परिवारों को संतुलित आहार की...