पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पोषण माह के दौरान 0 से लेकर 06 वर्ष तक के बच्चों की ऊंचाई और वजन माप के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए स्थानीय रूप से उपलब्ध पौष्टिक भोजन की जानकारी को सामने लाने के लिए भोजन पकाने की विधि का आयोजन भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान कसबा प्रखंड के मलहरिया पंचायत के आंगनबाड़ी सेंटर 180 में गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कसबा प्रखंड की आईसीडीएस सीडीपीओ कुमारी बसंती पासवान और महिला पर्यवेक्षिका मनीषा कुमारी द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करते हुए मां और होने वाले बच्चे के स्वस्थ और सुरक्षा के लिए आवश्यक पोषण उपयोग की जानकारी दी गई। कसबा प्रखंड की आईसीडीएस सीडीपीओ कुमारी बसंती पासवान ने बताया कि स्थानीय...