उत्तरकाशी, जुलाई 5 -- जिलाधिकारी प्रशांत आर्या ने कम बच्चों की संख्या वाले आंगनबाड़ी केंद्रों और किराये के भवन में चल रहे केंद्रों का बाल विकास परियोजना अधिकारी स्तर से परीक्षण कराकर उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं में कुपोषण को समाप्त करने के लिए समन्वय से कार्य करें। पोषण अभियान के तहत डीएम प्रशांत कुमार ने शनिवार को जनपद पोषण अभियान के तहत चल रहे कार्यों की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में पोषण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के उपायों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य कुपोषण संबंधी चुनौतियों का समाधान करना है। पोषण सामग्री वितरित करने से पूर्व ई-केवाईसी में आ रही समस्याओ...