दुमका, अक्टूबर 10 -- जामा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को पोषण माह को लेकर सेविका द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी ऋतु ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका को बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बच्चों, महिलाओं एवं किशोरी को कुपोषण मुक्त स्वास्थ्य करना है। सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौरान जीवन के पहले हजार दिवस का महत्व, लाभार्थी मोड्यूल को लोकप्रिय बनाना, समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन एवं बच्चों के मोटापे को नियंत्रण करने की योजना की जानकारी विभिन्न माध्यमों से देना है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना, मातृ एवं शिशु पोषण को बढ़ावा देना, डिजिटल पोषण ट्रैकर के उपयोग को प्रोत्साहित करना, कुपोषण प्रबंधन और बचपन में मोटा...