मऊ, नवम्बर 11 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता के लिए रतनपुरा विकास खण्ड सभागार में सोमवार को पोषण भी-पढ़ाई भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुपोषण दूर करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। भाजपा ज़िला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना और देश को कुपोषण मुक्त बनाना है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना करते हुए कहा कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर ने कहा कि पोषण भी पढ़ाई भी एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनकी जिम्मेदारियां का एहसास कराया। बाल विकास परियोजना अधिकारी बेबी परवीन ने कहा कि ...