चतरा, अप्रैल 15 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। एएनएम सुशीला कुमारी के सराहनीय पहल पर एक कुपोषित बिरहोर बच्ची को कुपोषण उपचार केंद्र चतरा भेजा गया। कुपोषण का शिकार 19 माह की अंशु कुमारी धुना पंचायत की चांदनी बिरहोरीन की बच्ची है। कटुआ बिरहोर टोला की एएनएम सुशीला ने कुपोषण बच्चे को चिन्हित्त करने के पश्चात बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में लाकर प्रथमिक इलाज के बाद चिकित्सक से कुपोषण केंद्र रेफर करनवाने के बाद चतरा कुपोषण उपचार केंद्र के लिए भेजा है । बच्चे को एम्बुलेंस से चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित जयसवाल के प्रयास से भेजा गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...