कोडरमा, अप्रैल 19 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाज कल्याण शाखा के तत्वधान में शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, डीसी मेघा भारद्वाज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कहा कि पोषण पखवाड़ा के उद्देश्य बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिनों में उनके समग्र विकास मोटापे के समाधान स्वस्थ जीवन शैली आदि के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सही पोषण को लेकर जन जागरूकता की आवश्यकता है ताकि माताओं के साथ बच्चे भी स्वस्थ रहें। मंत्री ...