गोपालगंज, मई 30 -- हथुआ,एक संवाददाता प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरी ईशर रेपुरा में विद्यालय के चिन्हित कुपोषित छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षक रंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में आहार का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक केश्वर राम ने बताया कि उपयुक्त कार्यों के क्रियान्वयन से विद्यालय में उपस्थित के साथ-साथ अनुशासन एवं गुणवत्ता भी देखने को मिल रही है। मौके पर मिथिलेश तिवारी,सकेत श्रीवास्तव,जितेंद्र ओझा,अनिल बैठा,राहुल तिवारी,मनोज कुमार, पंकज कुमार,रजनीश कुमार,रूपा कुमारी,प्रीति कुमारी,अनिता कुमारी,अशोक शर्मा,गोविंद यादव,चुन्नीलाल राम आदि शिक्षक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...