एटा, नवम्बर 28 -- शुक्रवार को सीडीओ ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला पोषण समिति के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें कुपोषण के खिलाफ चल कार्यक्रम के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बैठक में सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग का शतप्रतिशत कार्य दो दिन में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय अधिकारियों/डीपीओ के निरीक्षण में कोई भी आंगनवाड़ी कार्यकत्री तैनाती स्थल से अनुपस्थित मिली तो, सम्बंधित क्षेत्रीय मुख्य सेविका व बाल विकास परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। पोषण में राज्य एवं जनपद औसत से कम प्रगति वाले परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। टेक हॉम राशन का वितरण फेस कैप्चर करने के बाद ही सुनिश्चित करने व जिन कार्यकत्रियों द्वारा पो...