कोडरमा, जनवरी 16 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को सेक्टर-5 एवं सेक्टर-6 की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं के लिए दुलार मॉड्यूल पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था से लेकर शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों की समुचित देखभाल, पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना तथा क्षेत्र में कुपोषण एवं कम वजन (एलबी डब्ल्यू) बच्चों की संख्या में कमी लाना था। कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोमचांच के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष राज विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की नियमित निगरानी, समय पर गृह भ्रमण तथा पोषण संबंधी उचित परामर्श से कुपोषण जैसी गंभीर समस्या ...