वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, मोदस्सिर खान। कुपोषण और अधूरे टीकाकरण के कारण बच्चे एम्पायमा थोरेसिस (फेफड़ों के आसपास मवाद भरना) से पीड़ित हो रहे हैं। ठंड लगना, सांस लेने में समस्या और सीने में दर्द की समस्या हो रही है। जांच में बच्चों के फेफड़े में मवाद मिल रहा है। एक से पांच साल तक 47.42 फीसदी बच्चे सर्वाधिक पीड़ित हैं। यह खुलासा बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के बाल रोग विभाग के डॉक्टरों के शोध में हुआ है। एम्पायमा थोरेसिस से पीड़ित 155 बच्चों पर शोध किया गया। विशेषज्ञों ने क्लिनिकल प्रोफाइल, सूक्ष्मजीवी कारण, इलाज और परिणाम का आकलन किया। शोध में खुलासा हुआ कि 37.42 फीसदी कुपोषण ओर 70 फीसदी बच्चे ऐसे थे, जिन्हे पूरा टीका नहीं लगा था। जिन बच्चों को टीका नहीं लगा था, उसमें सबसे ज्यादा 42.85 फीसदी में स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया था। यह एक ...