चतरा, मई 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों के अभिभावकों ने केंद्र में बच्चों को पोशाक युक्त भोजन नहीं मिल पाने का आरोप लगाया है। कुपोषण उपचार केंद्र में वर्तमान में पांच कुपोषित बच्चे भर्ती हैं। भर्ती बच्चों में मंझगावां गांव के प्रमोद भुइया के 1 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी, रामस्वरूप भारती के 9 माह का पुत्र कृष्ण कुमार, गजेंद्र भारती के 9 मां की पुत्री मधु कुमारी और नावाडीह के बरियारचक गांव के सियाराम का भारती का 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और 1 वर्ष से पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है। उनके देखभाल में उनके अभिभावक भी केंद्र में रह रहे हैं। कुपोषित बच्चों के देखभाल में रहने वाले लोगों को भी विभाग के द्वारा निर्धारित राशि और खाने-पीने का सम्मान दिया जाता है। लेकिन ना ...