चाईबासा, फरवरी 11 -- चाईबासा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुपोषण उपचार केंद्र में इलाजरत बच्चों के बीच गर्म वस्त्र मंगलवार को वितरण किया गया। इस अवसर पर कुपोषण उपचार केंद्र में पद स्थापित एएनएम मधुमिता मित्रा ने कहा कि यहां इलाजरत बच्चों को हमेंशा गर्म वस्त्र के साथ सघारण वस्त्र भी हमेंशा प्रदान किया जाता है ,साथ ही साथ बच्चों की माताओ को भी समय समय पर साड़ी प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां इलाजरत बच्चों के साथ माताओं को भी रहने और खाने का नि, शुल्क व्यवस्था है।इस अवसर पर इस्मिता कुमारी,कैटरिना घनवार, ज्योत्सना सिंह बेसरा,मालती हेंब्रम, सुनीता मिंज समेत सभी कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...