कोडरमा, दिसम्बर 18 -- कोडरमा,वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को सदर अस्पताल में चल रहे विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा मरीजों एवं उनके परिजनों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल के शौचालयों के जीर्णोद्धार, पार्किंग एरिया में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए रैन बसेरा अथवा बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, इमरजेंसी गेट के सामने मरीजों के परिजनों के लिए बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने तथा कुपोषण उपचार केंद्र में बेड की संख्या बढ़ाने से संबंधित योजना निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए अस्पताल की आधारभू...