भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वर धाम मंदिर में सोमवार से कलश स्थापना के साथ 17 दिवसीय मां अन्नपूर्णा की भक्तिभव से पूजा-अर्चना की शुरुआत हुईं। मंदिर परिसर में शाम कि आरती में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि मां अन्नपूर्णा की कलश स्थापना के साथ यह अनुष्ठान 17 दिनों तक चलेगा। पूजा का समापन 27 नवंबर को कलश विसर्जन और विशेष आयोजन के साथ होगा। यह व्रत विश्व कल्याण एवं अनुदान के भंडार को बढ़ाने वाला है। 17 दिनों तक व्रती 17 गांठों वाला पवित्र धागा धारण कर और पूरे व्रत काल के दौरान केवल फलाहार पर रहेंगी। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को मंदिर में मां अन्नपूर्णा का शृंगार, जोत जागरण एवं 24 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...