उत्तरकाशी, जून 30 -- मौसम के दस्तक देते ही पहाड़ों में इन दिनों बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। मंगलवार को भारी बारिश के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे कुपड़ा-कुणसाला-त्रिखली मोटर मार्ग पर स्थित मोटर पुल की एप्रोच दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पुल पर आवागमन पूरी तरह ठप को गया है। यमुनोत्री क्षेत्र में गत रविवार रात ये भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते स्याना-कुपड़ा-त्रिखली मोटर मार्ग पर स्थित मोटर पुल की एप्रोज दीवार रविवार रात को क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पुल पर आवाजाही पूर्ण रूप बंद हो गई है। स्थिति यह है कि पुल की एक तरफ से एप्रोच खाली हो चुकी है और पुल सिर्फ खूंटे के सहारे खड़ा रह गया है। जिससे ग्रामीणों को अब आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय पर मोटर पुल की दीवार का उपचार नहीं किया ज...