रुडकी, मार्च 12 -- बिजली चोरी की शिकायत पर ऊर्जा निगम की लक्सर डिविजन के एसडीओ प्रवेश कुमार व जेई पवन सक्सेना अपनी टीम के साथ बुधवार को कुन्हारी गांव में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान गांव के ऋषिपाल पुत्र कली राम, मकसूद पुत्र मौहम्मद उमर, दिलशाद पुत्र यासीन, भूरिया बानो पत्नी रफीक, शमशेर पुत्र मजीद, रफीक पुत्र छोटा तथा मांगा पुत्र मंजूरा के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। जेई सक्सेना ने सभी सात लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...