चतरा, नवम्बर 1 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा से पांकी जानेवाली कालीकरण मुख्य सड़क जर्जर हो गई है। सड़क कीचड़ युक्त व गढ़े में तब्दील हो गई है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। पूर्व में यह सड़क वर्ष 2014-15 में निर्माण कराई गई थी। उसके बाद से आज तक मरमत नहीं की गई और नही दुबारा निर्माण कराया गया। यह सड़क दर्जनों गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने की काम करती है। जिसमें एकता, मरगड़ा, टिटहिभरगाँव, गेन्द्रा, कुटिल, जोबिया, पिंजनी, पोटम, गारो, बाबुडीह, खपिया, मदारपुर आदि के साथ साथ चतरा जिला से पलामू जिला को भी जोड़ने का काम करती है। सड़क जर्जर रहने से इतने गांव के लोगों को प्रखण्ड मुख्यालय कार्य करने के लिए जान जोखिम में डाल कर आना जाना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय मे सभी प्रत्यासी कहते...