चतरा, सितम्बर 29 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। कुन्दा प्रखंड के अखरा टोला निवासी भूखन यादव के 40 वर्षीय पुत्र सूचित यादव की मौत शनिवार को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में हो गई है। जानकारी के अनुसार सूचित तीन दिन पूर्व अपने गांव से गोरखपुर काम की तलाश में गया था। वहां पहुंचने के बाद बस से उतरते ही अचानक पीछे की ओर गिर गया, जिससे वह अचेत हो गया। अचेतावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया क्या जहां, वह ठीक हो गया था। इसी दौरान अस्पताल में ही वह शौच के लिए जा रहा था कि अचानक फिर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिवार के लोग रोने चिलाने लगे। सूचित के मौत से गांव में मातम छाया है। सूचित ने अपने पीछे पत्नी और तीन पुत्र व माता पिता को छोड़ गया। वह घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था। इस पूरे परिवार का सूचित ही भरण पोषण करता था। सू...