चतरा, जून 28 -- कुंदा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के इचातु गांव निवासी द्वारिका यादव के दुधारू गाय की मौत वज्रपात से हो गई हैं। जिससे गाय मालिक की भारी नुकसान हुआ है। द्वारिका यादव ने बताया कि गाय खेत में घास खा रही थी तभी अचानक बारिश होने लगा गाय बारिश से बचने के लिए पेड़ के पास चली गई। तभी अचानक बारिश के साथ वज्रपात हो गई। जिससे गया कि मौत हो गई। गाय मालिक के कहना है कि शिवरात्रि के मेला में खरीदे थे और इतना जल्दी मौत हो जाने से भारी नुकसान हुआ। भुक्तभोगी ने उचित मुआवजे की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...