मुरादाबाद, जून 14 -- मूंढापांडे ब्लॉक सभागार मूंढापांडे में विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा मूंढापांडे एवं दलपतपुर मंडल द्वारा मंडल स्तरीय विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह एवं ऋषिपाल चौधरी रहे। संकल्प सभा में मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियां गिनाईं और कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने बताया कि केंद्र में भाजपा सरकार को सकुशल 11 साल पूर्ण हो चुके हैं, जिसमें गरीब-मजदूर तबके के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है। इस दौरान विधायक ने कहा कि गांवों से लेकर शहरों तक की सड़कों पर पीएम मोदी की सरकार के नेतृत्व में सड़कों का निर्माण हुआ है। विधायक ने युवाओं से विकास का वाहक बनने का आग्रह किया।...