मुरादाबाद, जून 14 -- थाना क्षेत्र के मोहम्मद जमापुर में बीते 3 जून को किसान के घर मे लाखों की चोरी की वारदात हुई थी,किसान ने चोरी का आरोप अपने सगे भाई पर लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुन्दरकी थाना क्षेत्र मोहम्मद जमापुर निवासी भूरा ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 3 जून की रात को एक व्यक्ति घर मे घुस आयाऔर घर मे रखे लाखों के सोना चांदी के आभूषण और 13 हजार की नकदी चोरी कर ली।आहट की अबाज़ सुनकर मेरी पत्नी लाइट जलाई तो देखा मेरा सगा भाई रहीस था जो चकमा देकर भाग गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सगे भाई रहीस के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...