मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात शख्स का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने की कोशिश की, मगर पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार की सुबह को क्षेत्र के ग्राम डोमघर, और फरहेदी के बीच रेलवे ट्रैक के नजदीक एक अज्ञात शख्स का शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने आस पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, मगर मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ भी की है, परन्तु मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने सुबह खेतों पर जाते समय शव को पड़ा हुआ देखा था। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते ह...