मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव तख्तपुर हासा में रास्ते को लेकर दो दिन पहले हुआ विवाद बुधवार देर शाम फिर भड़क उठा। विवाद के दौरान हुई मारपीट में पिता और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला छह माह की गर्भवती बताई जा रही है। गांव निवासी शीशपाल(55) पुत्र काले अपने घर के बाहर बैठे थे और घर के पास बने रास्ते को लेकर चर्चा कर रहे थे, जो दो दिन पहले बनाया गया था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के राकेश को रास्ते की चर्चा की आवाज़ पहुंची तो राकेश गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों से शीशपाल पर हमला करने लगा। शोर-शराबा सुनकर राकेश के भाई मुकेश और बबलू भी मौके पर पहुंच गए ,उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी। शीशपाल ने बताया उसकी छह माह की गर्भवती बेटी के साथ भी मारपीट की गयी, जो बहस हो गयी। आरोप है बेटी के पेट पर डंडों से वार किया, जिससे...