मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- नगर के गूलर चौराहे स्थित अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नसीम खान और पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया, जश्न के समय जिलाध्यक्ष के आवास पर उत्सव जैसा माहौल बन गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नसीम खान ने इस जीत को एनडीए कार्यकर्ताओं की लंबे समय की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों का परिणाम बताया। जश्न के अवसर पर मण्डल अध्यक्ष संजय कश्यप, मण्डल महामंत्री ठाकुर अरविंद कुमार पुंडीर, मण्डल उपाध्यक्ष नक्से अली, हाजी मजलूम पाशा, इरशाद खान, डॉ. मुकीम हुसैन, राजेश सिंह, सुवैब शावरी, आमिर खान, जीशान ख...