मुरादाबाद, अगस्त 10 -- क्षेत्र में बारिश के बाद रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा था। हालंकि रविवार शाम को जलस्तर खतरे के निशान के नीचे आ गया। नदी में डूबकर हुई किसान की मौत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को नदी के पास न जाने की हिदायत भी दी। तहसीलदार धीरेश कुमार सिंह क्षेत्र ने लेखपाल के साथ जेतिया फिरोजपुर एवं जैतवाड़ा गांव में मुआयना किया इस। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को नदी के करीब जाने से मना किया। जलस्तर सामान्य होने पर ही खेतों पर जाने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...