मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- कुन्दरकी थाना क्षेत्र के नानपुर गांव के पास शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। मुरादाबाद से बिलारी जा रही एक निजी बस को बचाने के प्रयास में एक ट्रक पेड़ से टकरा गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए। इस घटना के कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया। रुड़की निवासी फरमान उड़ीसा से मुजफ्फरनगर स्पंज से भरा ट्रक लेकर जा रहे थे। नानपुर के पास मुरादाबाद से बिलारी की ओर जाने वाली 'चंडीगढ़' नामक एक निजी बस तेज रफ्तार में पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक ने अचानक गलत तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर होने की स्थिति बन गई। बस से बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे मोड़ दी। हालांकि, ट्रक सड़क किनारे मौजूद एक पेड़ से जा टकराया। इस टक्कर से ट...