मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस एक बार फिर ओवरलोड और डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करते दिखाई दी। सड़क पर पुलिस द्वारा अचानक की गयी कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा तेज है। चर्चा है कि पुलिस की यह कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता है। लोगों का कहना है कि जब भी कोई बड़ी दुर्घटना होती है पुलिस कुछ दिनों के लिए कार्रवाई करती है। लेकिन कुछ समय बाद सब पहले जैसा हो जाता है। इससे पहले गांव अब्दुल्लापुर के रहने वाले कई लोगों की सड़क हादसे में मौत होने के बाद भी पुलिस ने दो-तीन दिन तक ओवरलोड डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की थी। लेकिन फिर बाद में पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर नही दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...