मुरादाबाद, जुलाई 5 -- नौ मोहर्रम को शिया व अहले सुन्नत का सयुंक्त रूप से अलम मुबारक का जुलूस निकला तथा देर रात तक मजलिसों व शहादत नामों की महफ़िलो का सिलसिला चला । शनिवार की सुबह से ही शिया समुदाय मैं मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया था दोपहर बाद शिया समुदाय के इमामबाडो और अजाखानों से हाय हुसैन है हाय अब्बास की सदाओ के साथ अलम मुबारक का जुलूस बरामद हुआ। शिया समुदाय का जुलूस मोहल्ला कुरेशियां स्थित आजाखाने से शुरू हुए जुलूस के दौरान अंजुमन शाने हैदरी, अंजुमन अकबरी अंजुमन अल मुर्तजा, साजिद रजा, नज़र हुसैन, फैसल अब्बास, रिज़वी अली रिज़वी ने नौहा ख्वानी की तथा काशिफ अब्बास काजमी अजहर अब्बास नकवी, शानदार रजा मेहंदी नकवी ने हजरत इमाम हुसैन की जिंदगी और शहादत पर प्रकाश डाला । उधर अहले सुन्नत का जुलूस अहले सुन्नत के सदर इमामबाड़े से शुरू हुआ। जुलूस में ...