मुरादाबाद, मार्च 8 -- नगर में मस्जिदों में माहे रमज़ान मुबारक के पहले जुमे पर मुसलमानों ने नमाज़ अदा की। नगर में हजारों मुसलमानों ने विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की। रमजान मुबारक के पहले जुमे को मस्जिद ए आला हज़रत में हज़ारों मुसलमानों को खिताब करते हुए मौलाना राशिद आफ़ाकी ने कहा कि अल्लाह ने रोज़ा हमारे ऊपर इसलिए फ़र्ज़ किया है कि ताकि हम परहेज़गार बन जाएं गुनाहों को छोड़ दें। उसके बाद मस्जिद में जुमा की नमाज़ मौलाना राशिद ने अदा कराई। जामा मस्जिद मस्जिद ए सिद्दीकी अकबर में मौलाना गय्यूर ने जुमे की नमाज़ अदा कराई। कुन्दरकी नगर की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अदा की गई ‌। इस दौरान उलेमाओं ने बताया कि रमज़ान के पहले जुमे की नमाज़ के अवसर पर हजारों मुसलमान मस्जिदों में इकट्ठे हुए, जहां पर नमाज़ के बाद मुल्क में अमन व शांति की दुआएं भी मांग...