मुरादाबाद, मई 18 -- देर रात चोरों ने दो किसानों के घरों लाखो की नकदी और जेवर चोरी कर लिए। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गई। पीड़ित परिवारों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कुन्दरकी क्षेत्र के इम्ररपुर फखरुद्दीन में शनिवार देर रात दो किसानों के घरों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने एक किसान के घर में कूमल लगाकर लाखों का समान समेट लिया।वहीं दूसरे किसान के घर में छत के सहारे घर घुसकर घटना को अंजाम दिया। इम्ररपुर के रहने वे गफ्फार ने दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात सब लोग घर में सोए हुए थे, किसी समय चोरों ने घर की पिछली दीवार में कूमल लगाकर कमरे के अंदर घुस गए। कमरे में रखा हुआ संदूक का ताला तोड़कर 1 लाख 15 हजार की नकदी ऒर से 4 से 5 तोले सोने के आभूषण और कुछ चांदी ...