मुरादाबाद, जून 7 -- जलालपुर कुन्दरकी सम्पर्क मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल दंपति को एक निजी वाहन से दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया। कुन्दरकी जलालपुर सम्पर्क मार्ग पर शनिवार की सुबह बालम पुत्र नियाज़ अली निवासी गदरपुर थाना गदरपुर जिला नैनीताल पत्नी सरजीना के साथ अपनी रिश्तेदारी में कुंदरकी क्षेत्र के ग्राम बगरौआ जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार दम्पति अपनी मोटरसाइकिल लेकर जलालपुर बाजार स्थित पहुंचा तभी एक अज्ञात मारुति वैन चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी,जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी,तब तक एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचती उससे पहले...