मधेपुरा, मई 29 -- पुरैनी संवाद सूत्र। विभागीय निर्देशानुसार मध्य विद्यालय पुरैनी का प्रभारी प्रधानाध्यापक कुन्दन भारती को निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक संध्या सिन्हा ने विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार बुधवार को सौंप दिया। बीईओ विजय कुमार ने बताया कि विद्यालय के वरीय शिक्षक कुन्दन भारती हैं। वे पूर्व प्रधानाध्यापक मनजीत कुमार मौर्य के निलंबन के बाद अस्वस्थ चल रहे थे इसलिए संध्या सिन्हा को विद्यालय का प्रभार दिया गया था। इधर शिक्षक कुन्दन भारती ने स्वस्थ होने और संध्या सिन्हा ने प्रभार से मुक्त करने के लिए बीआरसी को आवेदन दिया है। दोनों आवेदन के आलोक में वरीय शिक्षक कुन्दन भारती को प्रभार देने का आदेश मंगलवार को दिया गया था। बुधवार को श्रीमती सिन्हा द्वारा श्री भारती को प्रभार दिया गया। प्रभार लेने के बाद नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक कुन्दन भारत...