उन्नाव, मई 13 -- उन्नाव, संवाददाता। कुन्दनरोड से जुड़ी शराब मील की आबादी को 62 घन्टे बाद भी बिजली नसीब नही हुई। सोमवार रात दो बजे तक काम चला पर नतीजा सिफर निकला। जेई ने जैसे तैसे आपूर्ति बहाल कराई तो पॉवर ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने लगा। फिर बत्ती कटी तो मोहल्लेवासी आक्रोशित हो उठे। उन्होंने डीएम से शिकायत की बात कही है। असल के शहर का शराबमील इलाका कुन्दनरोड पॉवर स्टेशन से जुड़ा है। यह पीडी नगर सब स्टेशन का हिस्सा है, यानी देखरेख व निगरानी पीडी नगर से होती है। यहां रविवार को आई आंधी के बाद बिजली कटी थी। सूरज, दुलारे, अमन, शिवसकर, बाबू जी फौजी आदि बताते है, की पांच बजे गई बिजली सोमवार रात दो बजे भी बहाल नही हो पाई। काम इतना देरी से शुरू हुआ कि आपूर्ति बहाल होने में 62 घन्टे लग गए। मोहल्लेवासियों का आरोप: सुना देर से, आश्वासन देते रहे जिम्मेदार ...