सुपौल, अक्टूबर 10 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि कुनौली बाजार में गुरुवार को ऐसा वाकया हुआ कि शोले फिल्म में बीरू के शूटिंग की याद ताजा हो गई। बाहर रहकर पढ़ाई करने की जिद पर पिता की डांट से नाराज नाबालिग पुत्री ने ऐसा ड्रामा किया कि अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, नौवीं की छात्रा बाजार स्थिति एक मोबाइल टावर पर चढ़ गई। यह नजारा देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जुट गई। कानों-कान यह खबर लड़की के मां-बाप को लगी तो दौड़े दौड़े टावर के पास पहुंच गये। अनहोनी की आशंका से मां-बाप के हाथ फूलने लगे। इधर, लोगों की भीड़ बढ़ती गई तब तक पुलिस और एसएसबी के जवान भी वहां पहुंच चुके थे। सूचना पर आरओ शाहिना बेगम, प्रमुख रामप्रवेश यादव, सीओ विजय प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से टावर के चारों तरफ जाल लगा दिया गया। पहले मां-बाप और फिर तमाम अधिकारी, पुलिस...