सुपौल, अगस्त 3 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि कुनौली स्थित कोशी प्रोजेक्ट के पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को वर्तमान वर्षापात की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेपाल प्रभाग के किसानों के सिचाईं से जुड़ी समस्याओं एवं उनके निदान को लेकर बैठक आयोजित किया गया । जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के आदेश के आलोक में पश्चिम कोशी नहर प्रमंडल कुनौली के अधिकारियों के साथ एक बैठक में 0 किमी से 35.131 किमी नेपाल सप्तरी जिला कनकट्टा ढिकली ,नरघो,सकरदही, महदेवा,जोगिनिया ,विहुल वीयर लक्ष्मीपुर नेपाल के गांव के लगभग 70 किसानों ने भाग लिया। इस बैठक में उपस्थित किसानों ने कृषि व सिंचाई से जुड़ी समस्या कुनौली प्रमंडल के अधिकारियों को बताया। किसानों की समस्या सुनने के बाद कुनौली प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता युवराज अमन ने बताया कि पश्चिमी कोशी नहर प...