सुपौल, जुलाई 2 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि एपीएचसी कुनौली में चार- चार डॉक्टर की तैनाती हैं। जिसमें दो एलोपैथिक तो दो आयुष लेकिन मरीजों का ईलाज सिफर हैं। वर्षों से एक ही अस्पताल में डॉक्टर तैनात हैं। विभाग के द्वारा उसका स्थांतरण नहीं होने की वजह से ही अस्पताल का प्रबंधन व्यवस्था भी खराब हो रही है। सोमवार को हन्दिुस्तान में प्रकाशित खबर कुनौली : अस्पताल में कुव्यवस्था से मरीजों को हो रही परेशानी शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के तत्काल बाद प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मिली के डॉ शैलेन्द्र कुमार के द्वारा कार्यरत चिकत्सिा पदाधिकारी का कर्तव्य तालिका में फेरबदल किया गया है। लेकिन कोई सुधार नहीं दिख रहा है। कोशी से पीड़ित इस इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने से 50 हजार की आवादी प्रभावित हो रही है। अस्पताल में आ...