सुपौल, जून 8 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि । पश्चिमी कोशी तटबंध सह कुनौली से नर्मिली जाने वाला पथ एसएसबी चेकपोस्ट से लेकर महादेव मठ तक जर्जर हो गया है। इस रास्ते से अब वाहन तो क्या लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है। कुनौली से भाया भुतहा एनएच 27 से नर्मिली तक जाने वाली इस सड़क होकर सैकड़ों से अधिक बड़ी और छोटी गाड़ियां इस सड़क होकर आती-जाती हैं, लेकिन सड़क इतनी जर्जर है कि वाहन से सफर करने वालो के लिए भी परेशानी बनी रहती है। करीब दस किलोमीटर लंबी लम्बी इस सड़क में जगह-जगह कंक्रीट उखड़ने लगा है। कई जगहों पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं । खास कर नेपाल के लोगों के लिए यह लाइफ लाइन सड़क है। नेपाल के सप्तरी, सुनसरी और जनकपुर तक के लोग भरतीय प्रभाग के विभन्नि शहर जाने के लिए कुनौली आते हैं। बस पकड़ कर भुतहा चौक तक एनएच 27 पर से दरभंगा,पटना,दल्लिी ,पंजाब सहित...