नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- 'बिग बॉस' का घर हमेशा ड्रामे और झगड़ों से भरा रहता है, लेकिन 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में हद तब पार हो गई जब कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच जमकर बहस हुई। इस लड़ाई ने घर के माहौल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी आग लगा दी।कुनिका और तान्या की भिड़ंत पिछले कई दिनों से कुनिका हर बात पर तान्या को टोकती आ रही थीं। शुरुआत में तान्या ने इसे इग्नोर किया, लेकिन नॉमिनेशन टास्क के दौरान मामला बिगड़ गया। इस दौरान कुनिका ने तान्या की मां को लेकर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा, "आपकी मां ने आपको नहीं सिखाया कि किस तरह से, चाहे औरत हो या मर्द, कुछ बेसिक चीजें हर इंसान को सिखाया जाता है, लेकिन आपकी मां ने नहीं सिखाया।"गौहर खान का गुस्सा कुनिका की ये बात सुनकर घर के सभी कंटेस्टेंट चौंक गए। वहीं, शो की एक्स-विनर गौहर खान भी चुप...