नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- 'बिग बॉस 19' में नजर आ रहीं वेटरन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है। हाल ही में शो में फरहाना भट्ट से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने बेटों का जिक्र किया। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर घरवालों में से किसी लड़की को अपने बेटे के लिए चुनना पड़े तो वह किसे चुनेंगी, तो कुनिका ने अशनूर कौर का नाम लिया। इसके बाद से ही फैन्स के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर कुनिका के बेटे कौन हैं और क्या करते हैं।पहला बेटा - अरिहंत कोठारी कुनिका की पहली शादी महज 16 साल की उम्र में हुई थी। इसी शादी से उनके बेटे अरिहंत कोठारी का जन्म हुआ। अरिहंत के पिता और कुनिका के पहले पति अभय कोठारी दिल्ली के मशहूर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर रहे हैं। कुनिका ने अरिहंत की कस्टडी के लिए करीब 8 साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी, ल...