नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- बिग बॉस 19 के दो वीकेंड के वार हो चुके हैं। दूसरे वीकेंड के वार पर कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। उन्होंने घरवालों से बात की थी और सलमान के सामने अपनी मां की स्ट्रगल की कहानी सुनाई थी। सलमान खान भी वीकेंड के वार पर कुनिका की तारीफ करते नजर आए थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि मेकर्स और सलमान खान कुनिका को फेवर कर रहे हैं। अब इन आरोपों पर कुनिका के बेटे ने रिएक्ट किया है।क्या सलमान खान कुनिका को लेकर पक्षपात करते हैं? हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में अयान ने इन आरोपों को लेकर बात की। अयान ने कहा, "मुझे नहीं लगता कोई फेवरेटिज्म है। चाहे वो सलमान सर की तरफ से हो। वो होस्ट हैं। वो लोगों की नियत देखते हैं, परिस्थिति को नहीं। अगर सलमान सर ने अभिषेक बजाज को फरहाना को उठाने...