बहराइच, जनवरी 14 -- बहराइच, संवाददाता। स्वर्गीय कुशमेंन्द्र सिंह राणा की स्मृति में इंदिरा स्टेडियम में ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग चल रहा है। बुधवार को बहराइच योद्धा एवं बहराइच सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस दौरान कुनाल की बेहतरीन पारी से बहराइच योद्धा विजई रहा। मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्योति बंसल व नितिन बंसल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। बहराइच सुपर किंग्स के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए योद्धा के बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ओपनर बल्लेबाज कुणाल यादव की 89 एवं कुलदीप की 67 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत योद्धा ने निर्धारित 22 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 186 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। सुपर किंग्स की तरफ से ओम ठाकुर एवं त्रिपुरेश मिश्रा ...