कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद चरवा थाने के हरदुआ जोत गांव में बुधवार शाम कुनबे ने मामूली विवाद को लेकर मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से दोनों को काफी चोटें आईं। हरदुआ जोत गांव की रामरती देवी पत्नी देवदास पटेल ने बताया कि उसका पड़ोसी रास्ते में मवेशियों को बांधता है जिससे आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विरोध करने पर वह मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। बुधवार शाम वह खेत से भैंस लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में बंधी पड़ोसी की भैंस को हटाने लगी। भैंस हटाते देख पड़ोसी कुनबा घर से निकला और गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर उन्होंने महिला की पिटाई करना शुरू कर दिया। मां को पिटता देख उसे बचाने पहुंचे बेटे अंशू को भी पीटा। पिटाई से दोनों को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा...