कौशाम्बी, फरवरी 19 -- मूरतगंज/कोखराज, हिटी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कशिया पूरब गांव में मंगलवार रात एक मकान को आग के हवाले कर उसके भीतर रहे कुनबे को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। गनीमत ये रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। आग की चपेट में आकर बाइक-अनाज समेत हजारों रुपया कीमत की गृहस्थी राख हो गई। तीन बकरियां भी झुलसकर मर गईं। पुलिस ने गृहस्वामी की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कशिया पूरब गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र लुसरू ने बताया कि मंगलवार की रात वह और उसके परिवार के सदस्य खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सो गए। मध्य रात्रि के करीब अचानक मकान में आग लग गई। लपट व धुंए का गुबार देख परिवार के सदस्य चीखते-चिल्लाते हुए बाहर भाग निकले। शोर-शराबे पर जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग...