कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी गांव निवासी कुनबे की पिटाई के मामले में पुलिस ने आठ लोागें पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसी के साथ आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। पिपरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव की नथिया देवी ने बताया कि उसके पति ओमप्रकाश दिव्यांग हैं। पीड़िता की मानें तो परिवारिक बंटवाने की बात को लेकर पट्टीदार अमृत आए दिन गाली-गलौज करता है। विरोध करने पर झगड़ा करने पर अमादा हो जाता है। 21 जून की सुबह भी वह अभद्रता कर रहा था। ऐतराज जताने पर अपने बेटे राजू, तिलक, शिवभान, दुनगू, भुल्ला, बहू सोनी देवी व अमरावती के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे मनोरोगी बेटे बुद्दन, बेटी सोनी और अंजू को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने सभी की जान बचाई। पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि रिपोर्ट ...