कौशाम्बी, मई 3 -- भूमि विवाद में कुनबे की पिटाई किए जाने के एक मामले में सरायअकिल पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। सरायअकिल के खरसेन का पूरा गांव निवासी तेज प्रताप सिंह पुत्र स्व. देशराज ने बताया कि फकीराबाद में उसकी जमीन है। एक दिसम्बर 2024 को वह देखरेख करने जमीन की तरफ गया तो देखा कि बुद्धपुरी मोहल्ला निवासी रामप्रकाश, उसकी पत्नी रेखा देवी, परिवार के शिव प्रसाद, फकीराबाद निवासी अली अहमद, संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजिहिनी खालसा गांव का ठेकेदार मो. शमीम, पिपरी के असरौली गांव का महेंद्र व अन्य लोग जमीन में बाउंड्री का निर्माण कराने के बाद शटरिंग लगवा रहे थे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के भाई द...